भारत सरकार ने बगलिहार बांध का पानी रोका, पाक को दी एक और टेंशन
नई दिल्ली, 5 मई - पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया था। वहीं अब, इस तरफ पहला कदम उठाते हुए बगलिहार बांध का पानी भी रोक दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध का पानी बंद कर दिया है। सरकार जल्द ही झेलम नदी पर बने किशनगंगा बांध का पानी रोकने की भी योजना बना रही है।
सिंधु जल समझौता रद्द होने के बाद भारत सरकार पाकिस्तान में पानी के बहाव कंट्रोल कर सकती है। जम्मू कश्मीर के रामबन में बना बगलिहार बांध और उत्तरी कश्मीर में बना किशनगंगा बांध की मदद से भारत सरकार जब चाहे पानी का बहाव रोक सकती है और किसी भी समय बांध खोल सकती है। इसी तरह से बगलिहार बांध को बंद करके चिनाब नदी का पानी रोका गया है। पाकिस्तान पानी को तरसे इसके लिए रियासी ज़िले में सलाल बांध को भी बंद कर दिया गया है। बता दें कि सिंधु जल समझौता रद्द होने के बाद से सरकार ये महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। ताकि पाकिस्तान को उसकी हरकतों पर शर्मिदा होना पड़े।