पाकिस्तान में त्राहि-त्राहि होने वाली है - आरपी सिंह
दिल्ली, 5 मई - भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को चौतरफा मार पड़ रही है। पाकिस्तान पहले ही कह चुका है कि ये युद्ध का एलान है। लगातार भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठा रही है। हमें इसे (सिंधु जल समझौता पर रोक) पहले ही कर देना चाहिए था। पीएम मोदी की सरकार ने इस प्रकार का कड़ा एक्शन सोचा है। इसका खामियाजा पाकिस्तान बुरी तरह भुगतने वाला है। पाकिस्तान में त्राहि-त्राहि होने वाली है।
#पाकिस्तान में त्राहि-त्राहि होने वाली है - आरपी सिंह