फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर गांव खाई में ड्रोन हमले में तीन घायल
फ़िरोज़पुर 9 मई (राकेश चावला) - रात सवा आठ बजे से 9 बजे तक फिरोजपुर शहर के ऊपर से ड्रोन और मिसाइलों के धमाकों की आवाजें सुनाई देने के बाद खबर मिली है कि फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर फिरोजपुर से करीब छह-सात किलोमीटर दूर गांव खाई फेमे में लखविंदर सिंह के घर पर मिसाइल या ड्रोन गिरा, जिसमें एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में उनके घर के अंदर आग लग गई, जिससे उनकी कार और अन्य सामान नष्ट हो गया। घायलों के नाम लखविंदर सिंह पुत्र बगीचा सिंह, मोनू पुत्र बगीचा सिंह और सुखविंदर कौर पत्नी लखविंदर कौर निवासी गांव खाई फेमे, सदर थाना फिरोजपुर हैं।
#फिरोजपुर-फाजिल्का रोड
# गांव खाई
# ड्रोन