शादी से पहले उजड़ गया आशियाना, आग से घर में रखा सामान हुआ जलकर राख

करनाल, 13 मई - करनाल के गांव डेरा हलवाना में एक दुखद घटना में दो झोपड़ियों में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पीड़ित अरजू और दलीप ने बताया कि वो दिहाड़ी मजदूर हैं और बेटी की शादी के लिए पैसे, कपड़े और ज़रूरी सामान जमा कर रहे थे, जो आग में जल गए। उन्होंने बताया कि आग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी और देखते ही देखते कपड़े, कागजात, सहित हजारों रुपए और एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए। गांववासियों ने तालाब से पानी लाकर आग पर काबू पाया। सूचना देने के बावजूद डायल 112 की टीम देरी से पहुंची। पीड़ितों ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी मदद की जाए ताकि वे दोबारा से अपने लिए छत बना सकें और बेटी की शादी की तैयारी कर सकें।

#शादी से पहले उजड़ गया आशियाना
# आग से घर में रखा सामान हुआ जलकर राख