भाजपा चाहती है कि चुने हुए लोगों को भारत का सारा धन मिले- राहुल गांधी
विजयनगर (कर्नाटक), 20 मई - लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी की सरकार को 2 साल पूरे हुए हैं। हमने चुनाव के समय आप से 5 गारंटी देने का वादा किया था। भाजपा के लोगों ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ये काम पूरे नहीं करेगी। हमारी पहली गारंटी गृह लक्ष्मी थी जिसमें हमने 2,000 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को देने की बात कही थी। आज मैं खुशी से कह सकता हूं कि करोड़ों महिलाओं के बैंक खातों में कर्नाटक सरकार यह राशि डालती है। हमारा दूसरा वादा गृह ज्योति था जिसमें करोड़ों परिवारों को 200 यूनिट फ्री बिजली देना था। हमने यह वादा भी पूरा किया था। भाजपा चाहती है कि चुने हुए लोगों को भारत का सारा धन मिले।
#भाजपा
# भारत
# राहुल गांधी