ऑस्ट्रेलिया में परविंदर कौर बनीं MP
नवांशहर, 22 मई (जसबीर सिंह नूरपुर) - शहीद भगत सिंह नगर ज़िले की गांव हयातपुर रुड़की में जन्मी तथा कश्मीर सिंह होरां की पुत्री परविंदर कौर आस्ट्रेलिया के पश्चिमी आस्ट्रेलिया राज्य की संसद में पहली सिख पंजाबी सांसद बनीं। यह समस्त पंजाबी समुदाय के लिए बहुत गर्व की बात है।
#ऑस्ट्रेलिया में परविंदर कौर बनीं MP