NIA ने KLF से जुड़े दो आतंकी गुर्गों के एक अहम सहयोगी को किया गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 22 मई - राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) से जुड़े दो आतंकी गुर्गों के एक अहम सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने इस साल मार्च में पंजाब के अमृतसर जिले में एक मंदिर पर ग्रेनेड हमला किया था। फरार भगवंत सिंह उर्फ ​​मन्ना भट्टी को कल अमृतसर के अकालगढ़ गांव से गिरफ्तार किया गया, जिससे इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। 

#NIA ने KLF से जुड़े दो आतंकी गुर्गों के एक अहम सहयोगी को किया गिरफ्तार