पंजाब हरियाणा जल विवाद: आज फिर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
चंडीगढ़, 22 मई - भाखड़ा जल को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे विवाद पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान पंजाब सरकार जवाब दाखिल करेगी, जबकि केंद्र सरकार, हरियाणा और बीबीएमबी पहले ही अपने जवाब दाखिल कर चुके हैं। नये कोटे के तहत हरियाणा और राजस्थान को पानी छोड़ा गया है। पंजाब को 17 हजार क्यूसेक, हरियाणा को 10300 क्यूसेक तथा राजस्थान को 12400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके साथ ही जल वितरण को लेकर 31 मई को बैठक भी रखी गई है। उधर, केंद्र सरकार ने भाखड़ा बांध की सुरक्षा को लेकर अहम फैसला लिया है। अब वहां सीआईएसएफ है। तैनाती को मंजूरी दे दी गई है। इससे पहले भाखड़ा बांध की सुरक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस को तैनात किया गया था, जबकि नंगल बांध की सुरक्षा की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस को दी गई थी।