पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, दसूहा-मकेरियां-तलवाड़ा में हाई अलर्ट जारी

दसूहा (होशियारपुर), 2 अगस्त (कौशल) - दसूहा उप-मंडल में स्थित तलवाड़ा पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। विभाग ने दसूहा, तलवाड़ा और मुकेरियां उपमंडलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो पौंग डैम से पानी छोड़ने का फैसला लिया जा सकता है।

#पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब
# दसूहा-मकेरियां-तलवाड़ा में हाई अलर्ट जारी