रादौर:अवैध खाद से भरे ट्रक को तीन लोगों सहित हिरासत में लिया
रादौर, 4 सितम्बर - रादौर क्षेत्र की जठलाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नागल गांव में एक अवैध खाद से भरे ट्रक को गोदाम से कब्जे में लेकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों में एक खाद सप्लायर, गोदाम मालिक और ट्रक चालक शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 710 खाद के बैग सहित ट्रक को भी जब्त कर लिया, बताया जा रहा है कि यहां बिना बिल के यूरिया खाद उतारी जा रही थी। सूचना पाकर कृषि विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और खाद के सैंपल लेकर जांच शुरू कर की। विभाग ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
#रादौर