करोड़ों की लागत से रादौर में बनेगा 50 बेड का आधुनिक अस्पताल, प्रक्रिया जारी

रादौर, 10 फरवरी - पिछले कई वर्ष से लंबित पड़ा रादौर में बनने वाले नागरिक अस्पताल का कार्य जल्द शुरू हो सकता है। जिससे स्थानीय लोगों को आने वाले समय में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएमओ डॉ. विजय परमार ने बताया कि इस बारे कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले चार मंजिल बिल्डिंग बनाई जानी थी, लेकिन जगह के कारण अब पांच मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि अभी इस अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा था, लेकिन अब 50 बेड का नागरिक अस्पताल बनेगा। जिसमें लोगों को बेहतर चिकित्सा के आलावा आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। 
आपको बतादें की रादौर में अस्पताल का नया भवन बनाने की प्रक्रिया 2015  से चल रही है, जिसके लिए अस्पताल में कर्मचारियों के क्वाटरों को भी तोड़ दिया गया था। लेकिन इसी बीच कुछ लोगों द्वारा अस्पताल की करीब आधा एकड़ भूमि में अपना दावा कर देने से भवन के निर्माण का कार्य अटक गया था, लेकिन अब उक्त दावेदारों की भूमि से अलग विभाग ने करीब डेढ़ एकड़ में बनने वाले भवन की नई ड्राइंग बनाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च महीने के अंत तक अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

#करोड़ों की लागत से रादौर में बनेगा 50 बेड का आधुनिक अस्पताल
# प्रक्रिया जारी