द्रंग में बारिश का कहर, पटोगी गांव में फ्लैश फ्लड से मकान जलमग्न
द्रंग, 4 सितम्बर - कृष्ण भोज, पधर द्रंग विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो महीनों से मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और फ्लैश फ्लड जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनसे लोगों की जिंदगी संकट में पड़ गई है। ताज़ा मामले में गुरुवार प्रातः स्नोर घाटी की ग्राम पंचायत कोटाधार के पटोगी गांव में फ्लैश फ्लड की घटना से एक दर्जन रिहायशी मकानों में पानी भर गया।गांव के भीतर घुसे पानी से लोगों के घरों में रखा राशन, बिस्तर व अन्य घरेलू सामान पूरी तरह से खराब हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
#द्रंग