जीएसटी की दरों में कटौती के कारण राजस्व नुकसान होने की आशंका:के. एन. बालगोपाल 


 नई दिल्ली, 4 सितम्बर -  केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने गुरुवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती के कारण राज्य को सालाना 8,000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान होने की आशंका है।
ये साफ करते हुए कि राज्य जीएसटी दरों में कटौती का समर्थन करता है जिससे कीमतें कम होंगी, मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को ये भी तय करना चाहिए कि दरों में कटौती का लाभ आम लोगों तक पहुँचे।
जीएसटी परिषद ने बुधवार को मौजूदा चार स्लैब पांच, 12, 18 और 28 फीसदी के बजाय दो दरों पांच और 18 फीसदी को मंजूरी दी।
दिल्ली में बालगोपाल ने कहा कि राज्यों को मुआवज़ा दिया जाना चाहिए, लेकिन जीएसटी परिषद की बैठक में इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया।

#जीएसटी