Reasi: भारी बारिश से चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण खोले गए सलाल बांध के द्वार
रियासी (जम्मू-कश्मीर) ,4 सितंबर): जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद सलाल बांध के द्वार खोले गए हैं, ताकि पानी के दबाव को नियंत्रित किया जा सके और संभावित बाढ़ को रोका जा सके। यह एक एहतियाती कदम है और नदी के जलस्तर को खतरे के निशान के करीब पहुंचने से रोकने के लिए उठाया गया है। बता दें कि बांध के पानी के दबाव को कम करने और जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
#चिनाब नदी