बाढ़ से हुए नुक़सान का जायज़ा लेने जम्मू-कश्मीर पहुँची अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने किया कठुआ का दौरा
कठुआ, 4 सितम्बर हाल ही में जम्मू संभाग में आई भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से हुए व्यापक नुक़सान का आकलन करने के लिए भारत सरकार द्वारा भेजी गई अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) आज कठुआ ज़िले के दौरे पर पहुँची।यह टीम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के संयुक्त सचिव कर्नल किर्ति प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही है। टीम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।कठुआ दौरे के दौरान टीम ने ज़िला प्रशासन एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नुक़सान की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान कृषि, बुनियादी ढाँचे, बिजली आपूर्ति, जल संसाधन और ग्रामीण विकास क्षेत्रों में हुई क्षति पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना और क्षतिग्रस्त स्थलों का निरीक्षण भी किया।इससे पहले टीम ने जम्मू के डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार (IAS) की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में संभाग में हुए कुल नुक़सान की जानकारी ली थी।कठुआ का यह दौरा केंद्र सरकार के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने में सहायक होगा, ताकि प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्यों को समय पर सुनिश्चित किया जा सके।