बाढ़ पीड़ितों की मदद को BBMB अधिकारी देंगे एक दिन का वेतन

फतेहपुर, 3 सितंबर (सौरभ अटवाल) - पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने सराहनीय कदम उठाया है। बीबीएमबी ने निर्णय लिया है कि सितंबर माह में सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने वेतन का एक दिन का हिस्सा राहत कार्यों के लिए देंगे विशेष सचिव अजय कुमार शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 3 सितम्बर को कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटकर इसे पंजाब और हिमाचल प्रदेश राहत कोष में 50:50 अनुपात में जमा कराया जाएगा। यह संपूर्ण राशि 4 सितम्बर तक दोनों राज्यों के राहत कोष में स्थानांतरित कर दी जाएगी गौर करने वाली बात है कि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई। यह राशि आयकर अधिनियम की धारा 80 G के तहत 100 प्रतिशत छूट के योग्य होगी।

इस निर्णय को लेकर बीबीएमबी कर्मचारियों और अधिकारियों में भी संतोष है कि उनके सहयोग से बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने में मदद मिल सकेगी। अजय कुमार शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में पौंग बांध में भी पानी का इनफ्लो काफी मात्रा में आ रहा है। हालांकि जिला प्रशासन से किए गए वादे के मुताबिक पौंग बांध से कम मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है, ताकि पौंग बांध के डाउनफ्लो में रहने वाले लोगों को कम नुक्सान झेलना पड़े।

#बाढ़ पीड़ितों की मदद को BBMB अधिकारी देंगे एक दिन का वेतन