भूस्खलन के कारण गिरा मलबा, आवाजाई बाधित
कसौली, 3 सितंबर (विशाल वर्मा) - प्रदेश में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण जहां चारों ओर तबाही का मंजर है। वहीं सुबाथू छावनी के 13 नंबर के पास एक बार फिर सड़क पर खतरा मंडरा गया है। भूस्खलन के कारण मलवा खालटू गांव के पास पहुंच गया, जिस कारण कुठाड़ व पाइनग्रोव स्कूल की तरफ जाने वाली सड़क मलबे के कारण अवरुद्ध हो गई है। गौरतलब है कि 2023 में भी भारी बारिश के चलते आर्मी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। जिसके चलते करीब सड़क का 300 मीटर हिस्सा भूस्खलन की भेंट चढ़ गया था।
#भूस्खलन के कारण गिरा मलबा
# आवाजाई बाधित