जोगिंद्रनगर में भूस्लखन, कुंडनी गांव के 10 घरों को पर मंडराया खतरा
जोगिंद्रनगर, 3 सितंबर (संगराय)- जोगिंदर नगर के साथ लगती पंचायत नेरघरवासडा में भूस्लखन के कारण कुंडनी गांव के 10 घरों को खतरा पैदा हो गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन पुलिस फायर ब्रिगेड मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत अभियान शुरू कर दिया गया है। भूस्लखन की जद में आए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। खाने-पीने और रहने की भी उचित व्यवस्था कर दी गई है। वहीं जीवन ठाकुर ने भी मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना मुख्यमंत्री को दे दी है। उन्होंने भी राहत कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन दिया है।
#जोगिंद्रनगर में भूस्लखन
# कुंडनी गांव के 10 घरों को पर मंडराया खतरा