भारत से बेहतर रिश्ते, जानें नेपाल की GenZ लीडरशिप का एजेंडा  

नई दिल्ली, 14 सितंबर - नेपाल की नई पीढ़ी की राजनीति GenZ कोर कमेटी ने भ्रष्टाचार मुक्त नेपाल बनाने और भारत सहित अन्य देशों के साथ निवेश व सहयोग बढ़ाने का अपना एजेंडा साफ किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में से हैं। GenZ नेताओं ने भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प लिया है। 

#भारत
# नेपाल
# GenZ लीडरशिप