वेरका ने घटाए दूध के दाम 

नई दिल्ली, 19 सितंबर- वेरका ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर कम कर दिए हैं और नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। नई कीमतों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को वेरका घी 30 से 35 रुपये प्रति लीटर/किलोग्राम सस्ता मिलेगा। उन्होंने बताया कि टेबल बटर की कीमत 30 रुपये प्रति किलोग्राम, अनसाल्टेड बटर की कीमत 35 रुपये प्रति किलोग्राम, प्रोसेस्ड चीज़ की कीमत 20 रुपये प्रति किलोग्राम और यूएचटी दूध (स्टैंडर्ड, टोन्ड और डबल टोन्ड) की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर कम की गई है। भगवंत मान ने बताया कि आइसक्रीम (गैलन, ब्रिक और टब) जैसे अन्य उत्पादों की कीमतों में भी 10 रुपये प्रति लीटर और चीज़ की कीमत में भी 15 रुपये प्रति किलो की कमी की गई है।

#वेरका
# दूध
# दाम