तमिल अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर का निधन
नई दिल्ली, 18 सितंबर - तमिल अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर का दो दिन पहले गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने के बाद निधन हो गया, जीईएम अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है।
अभिनेता रोबो शंकर दक्षिण भारतीय फिल्मों के चर्चित कलाकार थे। कुछ दिनों से वह हॉस्पिटल में थे। गुरुवार को उनका निधन हो गया। रोबो शंकर के निधन की खबर सुनकर अभिनेता कमल हासन दुखी हैं। उन्होंने एक्टर के निधन पर शोक जाहिर किया है।
#तमिल अभिनेता
# रोबो शंकर