Bihar में Jaynagar से Patna तक शुरू हुई Namo Bharat Rapid Rail

पटना (बिहार), 4 अक्टूबर - बिहार को केंद्र सरकार की सौगात मिली है — नमो भारत रैपिड रेल। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। पटना से जयनगर तक चलने वाली यह ट्रेन हर आधुनिक सुविधाओं से लैस है। आज जब यह ट्रेन पटना से जयनगर के लिए रवाना हुई, तो यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस ट्रेन की शुरुआत से बिहार के विकास को एक नया आयाम जरूर मिला है।

#Bihar
# Jaynagar
# Patna
# Namo Bharat Rapid Rail