IND vs WI Test Match वेस्टइंडीज का  सातवां खिलाडी आउट 


वेस्टइंडीज को 298 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। कुलदीप ने इमलाक और चेज के बाद खेरी पियरे को कैच आउट कराया। पियरे खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल जस्टिन ग्रीव्स और जोमेल वारिकन क्रीज पर हैं। वेस्टइंडीज ने सात विकेट पर 303 रन बना लिए हैं और उनकी बढ़त 33 रन की हो चुकी है।
 

#वेस्टइंडीज