कैलगरी के निकट कॉनरिच इलाके में उपद्रवियों ने घरों में लगाई आग  

कैलगरी, 30 अक्टूबर (जसजीत सिंह धामी) - कैलगरी के निकट कॉनरिच इलाके में उपद्रवियों ने रात में एक घर में आग लगा दी, जिससे दोनों तरफ के घर जलकर खाक हो गए, जिनमें पंजाबी समुदाय के दो घर और पाकिस्तानी मूल के एक घर शामिल हैं। जलकर खाक हुए घरों की कीमत लगभग 30 से 40 लाख डॉलर आंकी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

#कैलगरी के निकट कॉनरिच इलाके में उपद्रवियों ने घरों में लगाई आग