अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

नई दिल्ली , 3 नवंबर -अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटकों से जमीन हिल गई. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, 6.3 तीव्रता का यह शक्तिशाली भूकंप मजार-ए-शरीफ शहर और खुल्म कस्बे के पास, जमीन के करीब 28 किलोमीटर नीचे आया. स्थानीय समयानुसार यह झटका सोमवार सुबह लगभग 1 बजे महसूस किया गया, जिसने पूरे बाल्ख प्रांत और उसके आसपास के इलाकों में दहशत फैला दी. मजार-ए-शरीफ, जो उत्तरी अफगानिस्तान का एक प्रमुख और घनी आबादी वाला शहर है, भूकंप के केंद्र से ज्यादा दूर नहीं था.

#अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप