धर्मपुर पुलिस ने चिट्टा तस्कर को दबोचा

कसौली (विशाल वर्मा), 3 नवंबर - थाना धर्मपुर के तहत पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 4.68 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव सुणी, अर्की निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुनील कुमार यह चिट्टा धर्मपुर और सोलन क्षेत्र के युवाओं व छात्रों को बेचने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ पहले भी लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

#धर्मपुर पुलिस ने चिट्टा तस्कर को दबोचा