उत्तराखंड: PM मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
देहरादून, 9 नवंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के अवसर पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह में कहा, "9 नवंबर का ये दिन एक लंबी तपस्या का फल है; आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है। उत्तराखंड के लोगों का बरसों से जो सपना था, वो 25 साल पहले अटल जी की सरकार में पूरा हुआ... आज उत्तराखंड जिस ऊंचाई पर पहुंचा है, उसे देखकर इस खूबसूरत राज्य के लिए संघर्ष करने वाले हर व्यक्ति का खुश होना स्वाभाविक है। आज उनका हृदय प्रफुल्लित और आनंदित है।25 साल पहले उत्तराखंड का बजट सिर्फ़ 4,000 करोड़ रुपये था... आज ये बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गया है। 25 साल में उत्तराखंड में बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ा है। 25 साल में उत्तराखंड में सड़कों की लंबाई दोगुनी हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने कुछ देर उत्तराखंड के युवाओं और उद्यमियों से बात की। वे सभी उत्तराखंड के विकास को लेकर बहुत उत्साहित हैं... आज भी उत्तराखंड की विकास यात्रा को गति देने वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और खेल से जुड़ी ये परियोजनाएं यहां रोजगार के नए अवसर तैयार करेंगी।
उत्तराखंड में 12 महीने पर्यटन की हमेशा से क्षमता रही है। अब कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है, इसलिए मैंने 12 मासिक पर्यटन का सुझाव दिया था... मुझे खुशी है कि उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन को एक नया आयाम दे रहा है। सर्दियों में आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है... तीर्थयात्रा, 12 मासिक पर्यटन उत्तराखंड की क्षमता है जो इसे निरंतर विकास की ओर ले जाएगा।

