उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर दौड़े 700 प्रतिभागी


देहरादून 07 नवंबर उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर देहरादून जिला प्रशासन के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित मैराथन को जिलाधिकारी सविन बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें कुल 700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
जिले में आठ किमी लम्बी यह मैराथन दौड़, पवेलियन ग्राउंड से कनक चौक, एस्ले हॉल, बहल चौक, दिलाराम चौक, ब्रह्मकमल चौक से एनआईवीएच और एनआईवीएच से वापस ब्रह्मकमल चौक , दिलाराम चौक, कनक चौक होते हुए पवेलियन ग्राउंड में समाप्त हुई। जिसमें कुल 700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

#उत्तराखंड स्थापना दिवस