हल्द्वानी में शनिवार से शुरू होगा तीन दिवसीय जोहार महोत्सव


हल्द्वानी 07 नवंबर  सीमांत क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और लोककलाओं का पर्व जोहार महोत्सव इस बार और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा।हल्द्वानी के एम.बी. इंटर कॉलेज परिसर में आठ से 10 नवंबर तक तीन दिवसीय जोहार महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं,सीमांत क्षेत्र से जुड़ी जोहार समिति और स्थानीय समुदाय मिलकर इसे दिव्य और सांस्कृतिक रूप देने में जुटे हैं।
जोहार महोत्सव का आयोजन पिथौरागढ़ जिले के चीन बॉर्डर से लगे मिलम घाटी के जोहार समुदाय के लोग करते हैं, जो अपनी विशिष्ट संस्कृति, परंपरा वेशभूषा और लोककला के लिए प्रसिद्ध हैं। कार्यक्रम के संयोजक कैलाश धर्मशक्तू ने बताया कि इस बार महोत्सव में कई नए सांस्कृतिक कार्यक्रम जोड़े गए हैं, आठ नवंबर को अपराह्न एक बजे एक भव्य सांस्कृतिक जुलूस के साथ मेले का शुभारंभ होगा। इसमें सीमांत क्षेत्र के लोगों की पारंपरिक पोशाकें, वाद्य यंत्र और नृत्य प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। 

#हल्द्वानी