महबूबा मुफ्ती की  पार्टी PDP तय नहीं कर पा रही है कि क्या रुख़ अपनाए..सुरिंदर चौधरी

 
बागपत, उत्तर प्रदेश: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर कहा, "महबूबा मुफ़्ती एक दिन भाजपा के पक्ष में बोलती हैं और अगले दिन उसके विरोध में। पहले उन्हें तय करना चाहिए कि वे भाजपा के साथ हैं या उसके विरोध में, क्योंकि कुछ दिन पहले बडगाम चुनाव के दौरान वे भाजपा के साथ चुनाव लड़ रही थीं... अगर वे 2019 के बाद की बात करते हुए कह रही हैं कि हालात ठीक नहीं हैं, तो हालात कब अच्छे थे? कुछ दिन पहले आपने कहा था कि हालात अच्छे हैं और अब आप कह रही हैं कि हालात अच्छे नहीं हैं। उनकी पार्टी PDP तय नहीं कर पा रही है कि क्या रुख़ अपनाए..."

#महबूबा मुफ्ती