दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का कहर जारी


 दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का कहर जारी है, जिससे धुंध की मोटी परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का औसत एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में 341 दर्ज किया गया। मंगलवार यानी आज सुबह 6 बजे राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 360 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी को दर्शाता है। कुछ इलाकों में यह 400 के पार दर्ज किया गया 'गंभीर' श्रेणी में आता है।नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह जहरीली धुंध की घनी परत छाई रहने से कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया।

#दिल्ली