IND vs SA 2nd Test: हार्मर ने किया कप्तान ऋषभ पंत आउट
टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद के तौर पर विकेट पर मौजूद कप्तान ऋषभ पंत भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने आज अपना तीसरा विकेट लिया है। हार्मर की गेंद रफ पैच पर पड़कर अचानक ज्यादा उछली। गेंद को डिफेंस करने की कोशिश कर रहे पंत के बल्ले के हैंडल पर लगकर सीधे मार्करम के हाथों में कैद हो गई।
#कप्तान ऋषभ पंत

