कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी भारत करेगा- CM भूपेंद्र पटेल

गांधीनगर(गुजरात), 26 नवंबर - कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 पर गुजरात CM भूपेंद्र पटेल ने कहा, "कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी भारत करेगा। ये आयोजन गुजरात में होगा। ये गौरव का क्षण है। यह प्रमाण है कि हमने अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। 

#कॉमनवेल्थ गेम्स 2030
# भारत
# CM भूपेंद्र पटेल