जमात-ए-इस्लामी पर कार्रवाई के तहत कश्मीर के विभिन्न इलाकों में छापे



 

श्रीनगर, 27 नवंबर  पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) पर कार्रवाई के तहत बृहस्पतिवार को कश्मीर घाटी के कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।      अधिकारियों के अनुसार ये छापे अनंतनाग, पुलवामा, बडगाम, कुलगाम और कुपवाड़ा जिलों में मारे गए।      अधिकारियों ने बताया कि ये छापे जेईआई (जमात-ए-इस्लामी) के सदस्यों और उनके सहयोगियों से जुड़े आवासीय परिसरों और अन्य स्थानों पर मारे गए जो आतंकवादी नेटवर्क और इसे समर्थन देने वाले तंत्र को ध्वस्त करने के सतत प्रयासों का हिस्सा हैं।      अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई से पहले ठोस खुफिया जानकारी मिली थी कि जेईआई के कुछ सदस्य राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं।      उन्होंने बताया कि संगठन और इससे जुड़े संस्थानों से संबद्ध व्यक्तियों के घरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावे•ा और साहित्य जब्त किया गया है।      उत्तर कश्मीर में वारिपुरा, हंदवाड़ा स्थित जामिया इस्लामिया इंस्टिट््यूट में भी तलाशी ली गई। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई संदिग्ध अवैध गतिविधियों और जेईआई से संभावित संबंधों की जानकारी के आधार पर की गई।      भाषा शोभना नरेश
नरेश
2711 1458 श्रीनगर
नननन
 

#जमात-ए-इस्लामी