ओवरलोड वाहनों से कंडरौली–गुमथला मार्ग बदहाल, ग्रामीणों ने उठाई नवीनीकरण की मांग

रादौर, 1 दिसम्बर (कुलदीप सैनी) : कंडरौली–गुमथला मार्ग ओवरलोड और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं और बजरी-बिखराव के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वाहनों के टायरों से उछलती बजरी और पत्थर राहगीरों को चोटिल कर रहे हैं। ग्रामीण शुभम, राहुल, प्रिंस, बिंटू, गौरव, बलविंद्र, विक्रम सहित कई लोगों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से सड़क की हालत खराब है, लेकिन संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों के लिए यह मार्ग अत्यंत जोखिमपूर्ण बन गया है, वहीं कार चालकों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी उन किसानों को हो रही है जिनके खेत इस मार्ग से जुड़े हैं। ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक सड़क का नवीनीकरण नहीं हुआ। क्षेत्रवासियों ने जिला उपायुक्त से तत्काल संज्ञान लेकर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

#ओवरलोड वाहनों से कंडरौली–गुमथला मार्ग बदहाल
# ग्रामीणों ने उठाई नवीनीकरण की मांग