देश की सरकार को राजधर्म का पालन करना चाहिए- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
करनाल (हरियाणा), 27 नवंबर - कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेज़बानी मिलने पर कहा, "...एक तरफ देश भक्त होने के नाते हमें गर्व होगा कि भारत इन(कॉमनवेल्थ) खेलों का आयोजन करेगा लेकिन दूसरी तरफ भारत सरकार का ये फैसला कि 28 प्रदेशों में इसकी मेजबानी गुजरात में होगी, मैं किस प्रकार से इस फैसले पर खुशी व्यक्त करूं?... खेल बजट सबसे ज्यादा गुजरात में दिया जाता है और सबसे कम हरियाणा में... अगर खेल ढांचे के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी या खेल की राजधानी, हरियाणा में इन खेलों का आयोजन होता तो यह मान्य भी होता लेकिन किस मैरिट के अनुसार गुजरात को चुना गया मैं ये पूछता हूं... देश की सरकार को राजधर्म का पालन करना चाहिए था... इस तरह की अंतर्राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के अवसर पर हरियाणा की अनेदखी नहीं की जानी चाहिए थी... 28 प्रदेशों में यदि गुजरात को यह अवसर मिल रहा है तो कहीं न कहीं हरियाणा को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए था।

