मैं देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई देता हूं- हरीष रावत 

हरिद्वार, 25 नवंबर - कांग्रेस नेता हरीष रावत ने कहा, "मैं देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई देता हूं, उनकी आकांक्षाओं का संविधान आज ही के दिन अपनाया गया था... संविधान की आत्मा मानव स्वतंत्रता और समता पर आधारित है, सामाजिक न्याय पर आधारित है, वह नागरिक को सर्वोच्च महत्व देती है और यही कारण है कि दुनिया के दूसरे देश भी आज भारत के संविधान को नमन करते हैं। मैं अपने संविधान और संविधान निर्माताओं को सलाम करता हूं...आज देश में संवैधानिक संस्थाओं का जिस तरह दुरुपयोग हो रहा है, ये सबसे चिंताजनक बात है।

#देशवासियों
# संविधान दिवस
# हरीष रावत