जंगल में छोड़े जाने के एक दिन बाद चीता शावक की मौत
श्योपुर, 06 दिसंबर मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीता पुनर्प्रजनन परियोजना को एक बड़ा झटका लगा है।
अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर चार दिसंबर को बाड़े से मां वीरा के साथ जंगल में छोड़े गए दो शावकों में से एक की मौत हो गई है। कूनो पार्क सूत्रों के अनुसार कल मृत मिला शावक 10 महीने का था।
#जंगल

