सरकार बताए कि इंडिगो की फ्लाइट्स क्यों कैंसिल हो रही हैं - राजा वड़िंग
चंडीगढ़, 6 दिसंबर (ANI) - इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और MP अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा, "पहले यह बताना चाहिए कि ये फ्लाइट्स क्यों कैंसिल हुईं? हजारों फ्लाइट्स का कोई मतलब होता है, यह बहुत बड़ी गलती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एविएशन मिनिस्ट्री के पास आज कुछ नहीं है। टाटा आज विस्तारा के साथ मिलकर एयर इंडिया चला रही है। ATR क्रू मेंबर्स, जिनके पास सिर्फ 20 एयरक्राफ्ट का फ्लीट है, उन्हें 40,000 रुपये मिल रहे हैं, 12 एयरक्राफ्ट ग्राउंडेड हैं, इस बारे में सरकार से पूछा जाना चाहिए।"
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से एयर इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देश के कई एयरपोर्ट्स पर यात्री परेशान हो रहे हैं।

