मकान में आग लगने से डीएमआरसी कर्मी सहित तीन लोगों की मौत
नयी दिल्ली, छह जनवरी उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर में एक मकान में सोमवार देर रात आग लगने से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक कर्मी तथा उनके परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है कि रूम हीटर में 'शॉट सर्किट होने से आग लगी। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान डीएमआरसी के सहायक खंड अभियंता (सिग्नल एवं दूरसंचार) अजय विमल (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात दो बजकर 39 मिनट पर मुकुंदपुर में मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने मेट्रो अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लग जाने की सूचना मिली। इस अपार्टमेंट में दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी रहते हैं।
#डीएमआरसी

