शब्बीर की घातक गेंदबाजी से बिहार ने मणिपुर को हराया
रांची, 06 जनवरी शब्बीर खान (हैट्रिक सहित 30 रन पर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी से बिहार ने मणिपुर को विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप $फाइनल में मंगलवार को 112 गेंदें शेष रहते छह विकेट से हरा दिया।
#शब्बीर

