कोलकाता: TMC नेताओं के पांच सदस्यों वाले डेलीगेशन ने चीफ इलेक्शन ऑफिसर के ऑफिस का किया दौरा 

कोलकाता, 10 जनवरी - सांसद पार्थ भौमिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शशि पांजा, राज्य मंत्री सिउली साहा, पुलक राय और बीरबाहा हांसदा सहित टीएमसी नेताओं के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बीबीडी बाग में मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय का दौरा किया। इस मौके पर वेस्ट बंगाल के मिनिस्टर शशि पांजा ने कहा, "...AITC का डेलीगेशन पहले भी आया था, और वोटर्स की डिमांड और अपने एक्सपीरियंस के आधार पर, हमने कुछ सजेशन दिए थे कि वोटर्स को होने वाली मुश्किलों को कम करने के लिए क्या किया जा सकता है। उस समय, हमने कहा था कि जो लोग स्टेट के बाहर काम करते हैं या पढ़ते हैं, वे हियरिंग के लिए नहीं आ पाएंगे, इसलिए उनके लिए कुछ इंतज़ाम किया जाना चाहिए, और हमने ऑनलाइन हियरिंग का सजेशन दिया... 8 जनवरी को तीन सर्कुलर जारी किए गए थे, और आज हमने कहा कि माइग्रेंट वर्कर्स को भी शामिल किया जाना चाहिए... इसके साथ ही, हमने कुछ और सीरियस मुद्दे उठाए हैं..."।

#कोलकाता: TMC नेताओं के पांच सदस्यों वाले डेलीगेशन ने चीफ इलेक्शन ऑफिसर के ऑफिस का किया दौरा