सोलन के अर्की बाजार में बड़ा हादसा, बीती देर रात बाजार में आग लगने से कई दुकानें जलकर राख
- हादसे में एक 7/8 साल के बच्चे की हुई मौत, कई लोगों के फंसे होने की आंशका
- पुलिस और फायर विभाग की टीमें मौके पर, SDRF और NDRF की टीमें को भी गया बुलाया
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के अर्की बाजार में बीती देर रात करीब 1 बजे भीषण आग लगने से कई दुकानें राख हो गई है।
जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली लोगों ने दमकल विभाग की टीमों को सूचित किया है।
दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने में लगी हुई है लेकिन यहां पर लगातार ब्लास्ट हो रहे सिलेंडरों की वजह से अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।वहीं अर्की बाजार में अफरा तफरी का माहौल है। आग इतनी भयानक है कि अब तक करोड़ों रुपए की संपत्ति के नुकसान के आशंका जताई जा रही है।स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने प्रशासन और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी थी दे दी थी लेकिन सुबह 7:00 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।
आग की लपटे आसपास के मकान और अन्य दुकानों तक फैलने का खतरा पैदा हो रहा है जिसमें स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है।एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि अर्की के पुराने बस स्टैंड में UCO बैंक के पास बीती देर रात आग लग गई है जिसमें एक 7-8 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
उन्होंने कहा कि पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर है, और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है।
बता दे कि अर्की में लगी आग अब नियंत्रण में है, लेकिन अभी तक पूरी तरह से बुझाई नहीं गई है। आग बुझाने के लिए अर्की, बनलगी, सोलन, नालागढ़, बालुगंज और अंबुजा सीमेंट से 6 फायर टेंडर/वॉटर बोउसर मौके पर मौजूद हैं।

