5 साल बाद ODI के नंबर वन बल्लेबाज बने विराट कोहली 

नई दिल्ली, 14 जनवरी- भारतीय टीम के अनुभवी बैट्समैन विराट कोहली वनडे मैचों में टॉप बैट्समैन बन गए हैं। ICC की लेटेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल दूसरे नंबर पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोहली और मिशेल के बीच सिर्फ एक रेटिंग पॉइंट का फर्क है। कोहली 785 पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं, जबकि मिशेल के 784 पॉइंट्स हैं।

विराट कोहली ने पहली बार अक्टूबर 2013 में टॉप रैंकिंग हासिल की थी। वह कुल 825 दिनों तक नंबर-1 पोजीशन पर रहे हैं। कोई दूसरा भारतीय बैट्समैन इतने लंबे समय तक वनडे मैचों में नंबर-1 पोजीशन पर नहीं रहा है। इस मामले में वह दुनिया में 10वें नंबर पर हैं।

#5 साल बाद ODI के नंबर वन बल्लेबाज बने विराट कोहली