PM मोदी ने आर्मी डे पर भारतीय सेना की तारीफ़ की

नई दिल्ली, 15 जनवरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आर्मी डे पर भारतीय सेना की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना निस्वार्थ सेवा की निशानी है और सबसे मुश्किल हालात में भी पक्के इरादे के साथ देश की रक्षा करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश उनकी बहादुरी और पक्के इरादे को सलाम करता है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि उनकी ड्यूटी की भावना पूरे देश में विश्वास और शुक्रगुज़ारी की भावना जगाती है। मोदी ने कहा कि देश उन लोगों को गहरे सम्मान के साथ याद करता है जिन्होंने ड्यूटी करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी।

#PM मोदी ने आर्मी डे पर भारतीय सेना की तारीफ़ की