ब्रज में बसंत पंचमी से उड़ेगा गुलाल, होली पर सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम
मथुरा 17 जनवरी मथुरा में विश्व प्रसिद्ध ब्रज की होली की औपचारिक शुरुआत 23 जनवरी को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हो जायेगी।'हुरंगाÓऔर लठमार होली का आनंद लेने के लिए दुनिया के कोने-कोने से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। तैयारियों को लेकर जिले के आला अधिकारियों ने मैक्रो और माइक्रो लेवल पर प्लाङ्क्षनग पूरी कर ली है।
प्रशासन के अनुसार, ब्रज की होली सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि श्रद्धा का सैलाब है। बरसाना में सप्ताह भर चलने वाले रंगोत्सव के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पूरे क्षेत्र को विभिन्न सेक्टरों में बांटा गया है। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए टूटी सड़कों की मरम्मत और शहर की विशेष साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं।
बरसाना के रंगीली चौक पर जुटने वाली लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने और राधा रानी मंदिर तक आने-जाने वाले रास्तों को सुगम बनाने पर विशेष फोकस है।इमरजेंसी के लिए अस्थायी हॉस्पिटल और वाहनों के लिए बड़े स्तर पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। रंग भरनी एकादशी के ऐतिहासिक उत्सव को लेकर भी तैयारियां तेज हैं। इस दिन लाखों श्रद्धालु वृंदावन की परिक्रमा करते हैं। बांके बिहारी मंदिर के आसपास और पूरी परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे, ताकि भीड़ के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो।
प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे'अतिथि देवो भवÓकी परंपरा का पालन करें और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का सम्मान करें। साथ ही, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और अफवाह फैलाने वाले तत्वों से सावधान रहने की हिदायत दी गई है।

