SC, ST, महिलाएं, दिव्यांग और गरीब हमारी प्राथमिकताएं हैं- शिवराज सिंह चौहान
नई दिल्ली, 19 जनवरी - केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के MGNREGA बचाओ संग्राम पर कहा कि इसमें प्रावधान किया गया है, प्राथमिकताएं तय की गई हैं। SC, ST, महिलाएं, दिव्यांग और गरीब हमारी प्राथमिकताएं हैं और इन्हें रोजगार देना हमारी प्रतिबद्धता हैं। मैं कहना चाहता हूं कि 85% से ज्यादा हमारे लघु किसान हैं लेकिन जब कटाई या बुआई का समय आता है तब उन्हें भी सहयोग की जरूरत पड़ती है तो 125 दिन का काम सुरक्षित रखते हुए अगर खेती के समय जहां काम मिलना सुनिश्चित होता है अगर तब मजदूर भाई, किसान मिलकर काम करें तो क्या आपत्ति है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, ऐसा झूठ आपको शोभा नहीं देता, यह बापू के सत्य की धज्जियां उड़ाना है। मैं फिर से आग्रह करूंगा कि वे झूठ की दुकान बंद करें, अफवाहें न फैलाएं...उस समय राहुल गांधी कहां थे जब इसपर बहस हो रही थी?

