SUV के तालाब में गिरने से तीन युवा खिलाड़ियों की मौत

जगदलपुर (छत्तीसगढ़), 18 जनवरी (PTI) - छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रविवार को एक SUV के तालाब में गिरने से तीन युवाओं की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि जगदलपुर के बाहरी इलाके में एक SUV के सड़क से फिसलकर तालाब में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

यह हादसा देर रात कालीपुर इलाके में हुआ। गाड़ी में सवार लोग पास के कालीपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर बस्तर जिले के हेडक्वार्टर जगदलपुर लौट रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी साफ तौर पर तेज रफ्तार में थी। उन्होंने कहा कि छह लोगों को ले जा रही SUV सड़क से पलट गई और तालाब में गिर गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग तालाब में कूद गए और तीनों सवारों को बाहर निकाला। मरने वालों की पहचान भावेश नागे, शेखर नागे और मनीष नेवार के तौर पर हुई है। अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

#SUV के तालाब में गिरने से तीन युवा खिलाड़ियों की मौत