असम: गुवाहाटी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से संबंधित मामले की जांच जारी
गुवाहाटी, 24 जनवरी गुवाहाटी में स्थित दो स्कूलों को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या अन्य स्कूलों को भी इसी तरह ईमेल के जरिये धमकी मिली थी। शुक्रवार को मिलीं दो धमकियां झूठी साबित हुईं। उन्होंने कहा, Þहम यह पता लगा रहे हैं कि ईमेल कहां से भेजे गए थे। अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। अधिकारी ने कहा,चूंकि कल सरस्वती पूजा थी और कई स्कूल सप्ताहांत की वजह से बंद थे, इसलिए आधिकारिक ईमेल शायद देखे नहीं किए गए होंगे। हम यह देख रहे हैं कि क्या किसी अन्य स्कूल को भी ऐसे ईमेल मिले हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल, आहोमगांव और संस्कृत-द गुरुकुल को शुक्रवार को सरस्वती पूजा के दौरान धमकी भरे ईमेल मिले थे। अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने परिसरों की तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

