सिक्किम : वेतन को लेकर हुए विवाद में चार श्रमिकों ने ठेकेदार की हथौड़े से हत्या की 


गंगटोक, 24 जनवरी  सिक्किम के ग्यालङ्क्षशग जिले में मजदूरी को लेकर हुए विवाद के बाद एक ठेकेदार की हथौड़े से हत्या करने के आरोप में एक नाबालिग सहित चार निर्माण श्रमिकों को हिरासत में लिया गया है।     पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को दंतम तार में घटी।   पुलिस ने बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि साथ ही व ठेकेदार भी पश्चिम बंगाल का रहने वाला था।       पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज निवासी राजीव मंडल (27) एक निर्माण स्थल पर ठेकेदार के रूप में काम कर रहा था, जबकि चारों आरोपी उसके अधीन राजमिस्त्री और बढ़ई के रूप में काम कर रहे थे।     पुलिस अधीक्षक शेङ्क्षरग शेरपा ने बताया कि आरोपी और मंडल अपने किराये के आवास पर शराब पी रहे थे और खाना खा रहे थे, तभी वेतन के भुगतान को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। 

#सिक्किम